व्यापार

टाटा कम्यूनिकेशंस ने अलीबाबा क्लाउड से मिलाया हाथ

बीजिंग | टाटा कम्यूनिकेशंस ने शनिवार को अलीबाबा क्लाउड के साथ भागीदारी की घोषणा की है ताकि भारत समेत 150 देशों के ग्राहकों को अलीबाबा क्लाउड के ‘एक्सप्रेस कनेक्ट’ से टाटा कम्यूनिकेशंस के ‘आईजेडओ प्राइवेट कनेक्ट’ सेवा के जरिए जोड़ सके। यह घोषणा अलीबाबा क्लाउड के शंघाई में आयोजित क्लाउड कम्प्यूटिंग कांफ्रेंस में की गई।

अलीबाबा क्लाउड ग्लोबल के महाप्रबंधक येमिंग वांग ने एक बयान में कहा, “हम टाटा कम्यूनिकेशंस के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि चीन में प्रवेश करने के इच्छुक वैश्विक उद्यमों और चीनी उद्यमों को बढ़िया कनेक्टिविटी उपलब्ध कराया जा सके और वे आसानी से वैश्विक स्तर पर जा सकें।”

अलीबाबा क्लाउड कंप्यूटिंग डाटाबेस मैनेजमेंट, नेटवकिर्ंग, सुरक्षा और भंडारण के क्षेंत्र में व्यापक क्लाउड कंप्यूटिंग उत्पाद मुहैया कराता है, जिसे वैश्विक स्तर पर तैनात किया जा सकता है।

टाटा कम्यूनिकेशंस के अध्यक्ष (ग्लोबल नेटवर्क, क्लाउड और डेटा केंद्र सेवाएं) जीनियस वोंग ने कहा, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर बनने, नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार करने, उत्पादकता को बढ़ावा देने और अपने कारोबार को खतरों से बचाने के लिए सशक्त बनाने में मदद करेगी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close