Uncategorized

फडनवीस ने किसानों के मुद्दों पर मंत्रियों की समिति गठित की

मुंबई| महाराष्ट्र के किसानों के हड़ताल पर जाने के नौ दिन बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को किसानों की कर्जमाफी के मुद्दों और दूसरी मांगों पर विचार करने के लिए मंत्रियों की एक उच्चस्तरीय समिति गठित की। समिति की अध्यक्षता राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील करेंगे।

समिति किसानों की मांगों पर विस्तार से विचार करेगी। इसमें किसानों को कर्ज जारी करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य, एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के क्रियान्वयन और वरिष्ठ किसानों को पेंशन व दूसरी मांगें शामिल हैं।

समिति किसान नेताओं को उनकी मांगों पर विचार के लिए आमंत्रित करेगी और सुझाव मांगेगी। समिति सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी।

इस समिति में पाटील के अलावा कृषि मंत्री पांडुरंग फुन्डकर, वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख, जल आपूर्ति मंत्री गिरीश महाजन और शिवसेना से परिवहन मंत्री दिवाकर रावते शामिल होंगे।

फडणवीस ने कहा, “किसी भी समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत से हो सकता है। हम किसानों से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है, जिसके लिए हमने यह समिति बनाई है। मैं सभी किसान नेताओं से अपील करता हूं कि सिर्फ बातचीत से ही समस्या का हल निकल सकता है।”

किसानों द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए फडणवीस सरकार को दिए गए दो दिनों की अंतिम चेतावनी के बाद यह कदम उठाया गया है।

किसानों ने मांगे नहीं स्वीकारे जाने पर सोमवार को कलेक्टरों और राजस्व कार्यालयों का घेराव करने और इसके बाद मंगलवार को राज्य भर में रेल व सड़क यातायात जाम करने की चेतावनी दी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close