व्यापार
आईफोन में भी घुसा चीन
बीजिंग | चीनी अधिकारियों ने 22 लोगों को एप्पल के इंटरनल सर्वर से 73.5 लाख डॉलर मूल्य का आईफोन यूजर्स का डेटा बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, झेजियांग पुलिस ने अंडरग्राउंड डेटा ट्रेडिंग नेटवर्क में शामिल एप्पल के सप्लायर्स और वेंडर्स के करीब 22 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से 20 कर्मचारियों की नियुक्ति एप्पल के वेंडर्स ने की थी, न कि खुद एप्पल ने। कहा जा रहा है कि इनके पास डेटा का एक्सेस हासिल था, जिसमें नाम, फोन नंबर और एप्पल आईडी समेत अन्य जानकारियां शामिल थीं। इन जानकारियों को उन्होंने 10 से 180 यूआन (2 से 27 डॉलर) के बीच बेचा। कुल मिलाकर उन्होंने डेटा की चोरी कर उससे पांच करोड़ यूआन (73.6 लाख डॉलर) की कमाई की।