Main Slideप्रदेश

कपिल मिश्रा पहुंचे केजरीवाल के घर, पुलिस के बीच गाया भजन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के निलंबित नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक हमले जारी हैं। अब कपिल मिश्रा शुक्रवार सुबह समर्थकों के साथ केजरीवाल के जनता दरबार में जा पहुंचे। जब वहां उन्‍हें अंदर जाने से रोका गया तो उन्‍होंने जमकर हंगामा किया। विरोध जताने के लिए मिश्रा ने केजरीवाल के घर के सामने ही समर्थकों के साथ भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।

कपिल ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह सीएम के जनता दरबार में जाकर उनके घोटालों की पोल खोलेंगे। शुक्रवार सुबह कपिल मिश्रा करीब 20 समर्थकों के साथ सीएम आवास के बाहर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक केवल सात लोगों के प्रवेश की इजाजत होने के बाद भी मिश्रा अपने सभी 20 समर्थकों के साथ अंदर जाने पर अड़ गए।

यह भी पढ़े :- समाज से पीड़ित शिक्षक दंपत्ति ने मांगी इच्छा मृत्यु

पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद AAP के बर्खास्त मंत्री कपिल समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। वे अंदर जाने के लिए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। जनता दरबार में समर्थकों के साथ एंट्री नहीं मिलने पर कपिल मिश्रा ने जमीन पर बैठकर भजन–कीर्तन करना शुरू कर दिया। कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ ‘अब तो कुर्सी छोड़ो केजरीवाल…’, ‘रघुपति राघव राजा राम…’ जैसे भजन गा रहे थे।

इस तरह सीएम हाउस में एंट्री नहीं मिलने के बाद ही मिश्रा ने उनके घर के बाहर विरोध–प्रदर्शन शुरू कर दिया है। केजरीवाल के घर के बाहर मिश्रा अपने समर्थकों को लेकर ढोल के साथ पहुंचे और भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।

कपिल मिश्रा के साथ संतोष कोली की मां भी हैं। संतोष कोली आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे, जिनकी संदिग्ध मौत की जांच करवाने का अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। इस हंगामे के बीच पुलिस इस बात पर राजी हुई कि ज्यादा से ज्यादा तीन लोगों को सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए अंदर ले जाया जा सकता है। इससे ज्‍यादा नहीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close