खेल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के वीजा की समस्या सुलझ गई : बीएआई

नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों-एन.सिक्की रेड्डी, एच.एसच प्रणॉय और बी. सुमिथ रेड्डी के वीजा से संबंधित समस्या सुलझ गई है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब ये खिलाड़ी कनाडा ग्रां प्री टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि कनाडा में होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए वीजा मिलने में हो रही देरी के के लिए रेड्डी, प्रणॉय और सुमिथ ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई थी।

वीजा की परेशानी हल होने के बाद राहत की सांस लेते हुए अब बैडमिंटन खिलाड़ी शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन में हिस्सा लेने हेतु जकार्ता के लिए रवाना होंगे।

यह टूर्नामेंट 12 से 18 जून तक खेला जाएगा, वहीं कनाडा ग्रां.प्री टूर्नामेंट 11 जुलाई से शुरू होगा।

बैडमिंटन खिलाड़ियों की वीजा समस्या की जानकारी जब बीएआई को मिली, तो संघ के वरिष्ठ अधिकारी आनंद खरे ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी।

उन्होंने कनाडा के उच्चायोग से संपर्क किया और खिलाड़ियों के वीजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

बीएआई ने कहा कि खिलाड़ियों को इस कार्यवाही के बारे में सूचना दे दी गई है और आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं।

रेड्डी ने बुधवार सुबह किए गए अपने एक ट्वीट के जरिए सुषमा से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा, “सुषमा मैम, मैं सिक्की रेड्डी मिश्रित युगल वर्ग की 15वीं विश्व वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी हूं। हमने कनाडा ग्रां प्री टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के वीजा का आवेदन किया था।

आवेदन किए 10 दिन हो चुके हैं और अभी तक दूतावास से हमारे पासपोर्ट नहीं मिले हैं। क्या आप इस मामले में हमारी मदद कर सकती हैं, क्योंकि हमें शुक्रवार को इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए निकलना है।”

इस संदेश के साथ रेड्डी ने कनाडा में अपने और अन्य साथी खिलाड़ियों के वीजा आवेदन का ब्यौरा भी दिया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close