प्रदेश

परीक्षाफल से नाराज छात्रों की हड़ताल

पटना | बिहार में राज्य की बोर्ड परीक्षा में 12वीं के छात्रों के बड़ी संख्या में फेल होने के विरोध में गुरुवार को वामपंथी पार्टियों से संबद्धित छात्र संगठनों के हड़ताल पर जाने से रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हाथों में झंडे और बैनर लिए सैकड़ों छात्रों ने आरा, पटना, वैशाली, बेगूसराय, जहानाबाद और गया जिले में जबरन रेल सेवा को बंद कर दिया।”

अधिकारी ने कहा कि छात्रों के द्वारा राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध करने से कई स्थानों पर सड़क यातायात बाधित हुआ है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) द्वारा समर्थित हड़ताल बिहार स्कूल परीक्षण बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा में 8 लाख से अधिक विद्यार्थियों के फेल होने के 10 दिन बाद हो रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि असफल विद्यार्थी अपने उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन या सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यह परिणाम एक महीने के भीतर घोषित होंगे। उन्होंने यह भी वादा किया है कि बीएसईबी जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षाएं आयोजित करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close