व्यापार

छत्तीसगढ़ में पर्यटन व निर्माण क्षेत्र में सहयोग की तुर्की की पेशकश

रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बुधवार को तुर्की के हैदराबाद स्थित वाणिज्य दूत आद्रा युल्टॉस ने औपचारिक भेंट की। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ और तुर्की के बीच व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए तुर्की के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों को छत्तीसगढ़ भेजने और छत्तीसगढ़ और तुर्की के व्यापारिक संगठनों की कार्यशाला के आयोजन के प्रस्ताव पर सहमति दी। युल्टॉस ने प्रदेश में पर्यटन व निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की पेशकश भी की।

युल्टास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुर्की के दौरे के बाद दोनों देशों के संबंध और मजबूत हुए हैं। युल्टॉस ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और निर्माण के क्षेत्र में सहयोग की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत किया।

सिंह ने उन्हें बताया कि प्रदेश की नई राजधानी नया रायपुर विकसित की जा रही है, जहां निर्माण क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण सहित प्रदेश में विभिन्न उद्योगों के विकास की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सिंह ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं के अध्ययन के लिए तुर्की से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल भेजने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्की में आतंकवाद की तरह छत्तीसगढ़ भी नक्सल आतंक का सामना कर रहा है। चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ ने देश के तेजी से विकसित होते राज्य की पहचान बनाने में सफलता पाई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close