Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

अंबेडकर पार्क पर योगी से मिलने पहुंचे बसपाई

लखनऊ | बसपा नेताओं ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, और अंबेडकर पार्क में राजा सुहेलदेव की प्रतिमा न लगाने का आग्रह किया। योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अंबेडकर पार्क का दौरा कर ऐलान किया था कि अब यहां राजा सुहेलदेव की भी प्रतिमा लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री से मिलने वालों में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा भी शामिल थे। योगी से मुलाकात के बाद सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने 2008 में दिए अपने आदेश में साफ कहा है कि पार्क में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। यह आदेश आज भी प्रभावी है। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राजा सुहेलदेव की प्रतिमा किसी अन्य स्थान पर लगाई जाए। इससे हमें हमें कोई आपत्ति नहीं है।”

मिश्रा ने बताया कि योगी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे। कांशीराम ईको गार्डेन की झाड़ियों में तीन जून को लगी आग का मामला भी योगी के सामने उठाया गया। सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, “इस मामले पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन बसपा ने किया था, जिसने मौके पर जाकर अपनी रिपोर्ट बनाई थी। इसे आज सीएम योगी को सौंपा गया है।”

उन्होंने बताया कि बसपा शासन में बने चार पाकोर्ं के रख-रखाव के लिए संबंधित विभाग ने 2016 में 314 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भी तैयार किया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। योगी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close