उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड बरसे बादल, तपिस से मिली निजात

देहरादून | उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे पर्वतीय राज्य के लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली।  क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान में अगले 48 घंटों में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

राजधानी देहरादून और हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे जिलों में बुधवार सुबह भारी बारिश हुई। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है और यह औसतन 17-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

अधिकारियों ने अगले 24 घंटों में चमौली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी करने का आदेश दिया है।

उत्तरकाशी के मल्ला और मसूरी के कुछ हिस्सों से भूस्खलनों की खबरें मिली हैं।  एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हालांकि वार्षिक चार धाम यात्रा जारी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close