मौसम विभाग ने 98 फीसदी बारिश का दावा किया, झमाझम बारिश का अनुमान
नई दिल्ली। इस साल मानसून में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार शाम दक्षिणी-पश्चिमी मानसून का दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया।
विभाग के अनुसार इस साल जून से सितंबर के बीच जमकर बारिश होगी। जुलाई में 96 फीसद और अगस्त में 99 फीसद बारिश की संभावना है। खेती-किसानी और अर्थव्यवस्था के लिए यह खबर राहत भरी है।
इससे पहले अप्रैल में मौसम विभाग ने मॉनसून में 96 फीसदी बारिश का अनुमान जताया था। भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल के.जे. रमेश ने कहा कि अल-नीनो के बाधा पैदा होने की संभावनाएं कम होने के चलते बारिश के अनुमान में यह सुधार किया गया है।
कुल मिलाकर औसत का 98 फीसदी बारिश होने की उम्मीद है। सबसे अच्छी बारिश मध्य भारत में होने की उम्मीद है। मध्य भारत में औसत का 100 फीसदी बारिश का अनुमान है।
देश के पूर्वी राज्यों पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 13 से 14 जून तक मानसून प्रभावी हो जाएगा। दिल्ली सहित मध्य एवं उत्तरी भारत में 25 जून के बाद पहुंचेगा।
मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के अंत तक मॉनसून पूरे देश में फैल जाएगा। हालांकि केरल में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून की चाल थोड़ी धीमी पड़ गई है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक में मॉनसून को आने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। इससे पहले 5 जून तक मॉनसून को कर्नाटक में दस्तक देने का अनुमान था।