Main Slideराष्ट्रीय

विध्वंसक कश्मीरी अलगाववादियों से कोई वार्ता नहीं : नायडू

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत की संभावना से इनकार करते हुए उन्हें ‘विध्वंसक और काम में बाधा डालने वाला’ बताया।
वेंकैया ने कहा कि अलगावादी घाटी में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसे लेते हैं।

नायडू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “हमें अलगाववादी नेताओं से बातचीत क्यों करनी चाहिए? पाकिस्तान रोजाना इन आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर इन्हें हमारे देश भेज रहा है।”

उन्होंने एनआईए की एलओसी पार से आतंकवाद वित्तपोषण की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा, “ये अलगाववादी नेताओं को पैसे भेज रहे हैं और हमने यह देखा है। मुझे नहीं पता कि यह पत्थरबाजी की बीमारी क्या है। हम वहां बुनियादी ढांचे के लिए पत्थर इकट्ठा करते हैं लेकिन ये इन्हें नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।”

सूचना व प्रसारण मंत्री ने कहा, “हम रचनात्मक है लेकिन ये विध्वंसक और काम में बाधा पहुंचाने वाले हैं।” नायडू ने कहा, “देश के लोगों में हम इस तरह की मानसिकता देख रहे हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close