‘छोटा भीम’ के निर्माता बनाएंगे थीम पार्क
हैदराबाद| लोकप्रिय बाल चरित्र छोटा भीम, अर्जुन और माइटी राजू बनाने वाली ग्रीन गोल्ड एनिमेशन कंपनी की निगाहें अब थीम पार्क का निर्माण करने पर है।
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक व सीईओ राजीव चिलाका ने बताया, “हम हैदराबाद में एक इनडोर थीम पार्क के निर्माण की योजना बना रहे हैं और यह बहुत खर्चीला प्रोजेक्ट होगा।
मेरा मानना है कि बच्चों को ऐसी जगह की जरूरत है, जहां जाकर वे मौज-मस्ती कर सकें। फिल्में तो बनती हैं, लेकिन साल में कितनी एनिमेटेड फिल्में रिलीज होती हैं? इस परियोजना में तीन से चार साल लग जाएंगे।”
जहां छोटा भीम थीम पार्क का मुख्य आकर्षण होगा, वहीं अन्य लोकप्रिय चरित्र भी थीम पार्क की शोभा बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा, “आज के दौर में तकनीकी रूप से थीम पार्क का निर्माण करना आसान है, लेकिन हम ग्राहक सेवा के नजरिए से चिंतित हैं।
अगर हम ज्यादा बेहतर नहीं बना सकते तो हमें डिज्नी और युनिवर्सल स्टूडियोज के थीम पार्को की तरह बनाने की जरूरत है।” उन्होंने बताया कि वह ‘बेबी भीम’ नाम के एक एनिमेटेड शो लाने की योजना भी बना रहे हैं।