गाजियाबाद से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, 3 महिलाएं छुड़ाई गईं
गाजियाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तीनों संदिग्ध अपराधियों ने तस्करी के लिए तीन महिलाओं का अपहरण किया था, जिन्हें छुड़ा लिया गया।
महिलाओं की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने कौशांबी इलाके में स्थित डाबर इंडिया कारखाने के नजदीक से तीनों मानव तस्करों को गिरफ्तार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने तीन महिलाओं के अपहरण की बात स्वीकार कर ली, जिन्हें वे किसी वेश्यालय को बेचने वाले थे। गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान दिल्ली के तुर्कमान गेट के रहने वाले मुकीम, गाजीपुर के रहने वाले विकास गुप्ता और बहराइच के रहने वाले मिंकू के रूप में हुई है।
तीनों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहृत तीनों महिलाओं को छुड़ा लिया, जिन्हें दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छिपाकर रखा गया था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया, “इस तरह के लंबित मामलों पर काम करने के लिए हमने बेहतरीन अधिकारियों की एक टीम तैयार की है, जो इस तरह के अपराधों के लिए निरोधक उपाय भी सुझाएंगे।
इस टीम ने अब तक अच्छा परिणाम दिया है, जिसके चलते तीन पीड़िताओं को छुड़ा लिया गया। भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए अन्य निवारक उपायों पर काम किया जा रहा है।”