Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

भारतीय सीमा में घूमें चीनी हेलिकॉप्टर, 3 महीने मे चौथी बार घुसे

देहरादून। भारत-चीन सीमा के नजदीक उत्तराखंड स्थित चमोली जिले के बराहोटी इलाके में शनिवार को भारतीय आकाशीय क्षेत्र में चीनी हेलीकॉप्टर उडता दिखा। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाड़ाहोती क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर करीब तीन मिनट तक मंडराता रहा।

चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह 9.15 बजे एक हेलीकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा। यह लगभग तीन मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा। उन्होंने कहा कि हालांकि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन टोह लेने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया।

बराहोटी 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है जहां पर स्थानीय लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने शनिवार सुबह चीन सीमा की ओर से हेलीकॉप्टर आते देखा।

सूत्रों के अनुसार, आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने क्षेत्र का जायजा भी लिया। भारतीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर घुसने का यह पहला मौका नहीं है। 2014 में भी इसी इलाके में चीन का विमान देखा गया था। इसके बाद जुलाई 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में रहा था।

उधर, घटना को लेकर अधिकारी अलर्ट हो गये हैं और जांच शुरू कर दी है। जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि चीनी हेलीकॉप्टर जान बूझकर भारतीय सीमा क्षेत्र का अतिक्रमण किया या फिर अनजाने में ऐसा हो गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close