देश के सबसे बड़े पुल पर चीनी खतरा, सुरक्षा हुई चौकस
गुवाहाटी। असम में बने देश के संबसे लंबे भूपेन हजारिका पुल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पुल की सुरक्षा के लिहाज से खुफिया रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद असम पुलिस ने पुल की सुरक्षा बढ़ा दी है। बीती 26 मई को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल का उद्घाटन किया था जो असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ता है।
9.15 किलोमीटर लंबा पुल देश का सबसे लंबा पुल है और इससे अरुणाचल से लगी चीन सीमा पर भारतीय सेना का तेज मूवमेंट मुमकिन है। इस पुल के जरिए भारी सैन्य वाहनों को भी कम से कम समय में चीन सीमा पर ले जाया जा सकता है।
असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी, स्पेशल ब्रांच) पल्लब भट्टाचार्य ने पुल पर खतरे की बात की पुष्टि की है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि हमें कुछ खुफिया जानकारियां मिली हैं और हमें लगता है कि पुल की सुरक्षा को लेकर खतरा है।
यह भी पढ़े:- भारत की नई मिसाइल के जद में पूरा पाक, सहमें शरीफ
बता दें कि इस पुल के उद्घाटन के बाद चीन ने भारत को अरुणाचल प्रदेश में इंफ्ररास्ट्राकचर बनाने पर संयम रखने को कहा था। बीजिंग पहले से ही भारत के इस अंग पर अपने अधिकार का दावा करता आया है। फिलहाल सूत्रों की माने तो पुल की सुरक्षा को सीआईएसएफ के हवाले करने के लिए केंद्र के साथ बातचीत चल रही है, जिससे इस पुल की सुरक्षा चाक चौबंद हो जाए।