Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले मोदी, कई समझौते पर लगेगी मोहर

पेरिस | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता से पहले शनिवार को फ्रांस के नव निर्वाचित राष्ट्रपित इमानुएल मैक्रों से मुलाकात की। बीते 14 मई को फ्रांस के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने वाले मैक्रों ने मोदी का एलिसी पैलेस में बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “यह बैठक नई सौैहार्दता तथा मित्रता की नई शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों से मुलाकात की।”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेरिस जलवायु समझौते से पीछे हटने की घोषणा के बाद शनिवार को होने वाली वार्ता में जलवायु से संबंधित मुद्दों के छाए रहने की संभावना है।

मैक्रों ने ट्रंप के कदम की कड़ी आलोचना की है, जबकि मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पेरिस समझौता रहे या न रहे, भारत पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेगा। फ्रांस रक्षा सहयोग में भारत का एक अहम साझेदार और भारत में नौवां सबसे बड़ा निवेशक है।

यूरोप के चार देशों की छह दिवसीय यात्रा के चौथे व अंतिम पड़ाव के तहत मोदी शुक्रवार शाम फ्रांस पहुंचे। फ्रांस से पहले उन्होंने जर्मनी, स्पेन तथा रूस का दौरा किया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close