मोदी से मिले यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के अध्यक्ष
सेंट पीटर्सबर्ग | यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (ईएईयू) के अध्यक्ष तिगरान सारगस्यान ने शुक्रवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्विटर पर कहा कि भारत द्वारा ईएईयू के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर वार्ता के फैसले के बाद सारगस्यान ने मोदी से मुलाकात की। सरगस्यान आर्मेनिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
सालाना भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि एफटीए को लेकर ईएईयू के साथ वार्ता से आर्थिक सहयोग और सुदृढ़ होगा। एक जनवरी, 2015 को अस्तित्व में आए ईएईयू में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान तथा रूस शामिल हैं।
ईएईयू के साथ एफटीए का भारत का कदम बेहद अहम है, क्योंकि 16 दौर की वार्ता के बाद भी यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ इसी तरह का समझौता नहीं हो पाया था। मोदी ने शुक्रवार को बाद में पहली बार सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में शिरकत की। इस व्यापारिक व आर्थिक कार्यक्रम की मेजबानी रूस के राष्ट्रपति ने की।
भारत के प्रधानमंत्री यूरोप के चार देशों की छह दिवसीय यात्रा के तीसरे दौर में बुधवार को रूस पहुंचे।
रूस से वह शुक्रवार को बाद में फ्रांस के लिए रवाना होंगे, जो उनकी यात्रा का चौथा तथा अंतिम दौर होगा। रूस से पहले उन्होंने जर्मनी व स्पेन की यात्रा की थी।