Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

12 जून से कैलास मानसरोवर यात्रा शुरु, नये हट्स में रहेंगे तीर्थयात्री

देहरादून । यात्रा में तमाम सम्‍सयों को देखते हुए इस बार यात्रियों के ठहरने के लिए नये हट्स बनाये है। पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम इस बार थकान भरी यात्रा में आरामदेह आवासीय सुविधा देगा। जिसमें ये हट्स शामिल हैं।

करीब एक माह चलने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा इस बार 12 जून प्ररांभ हो रही है। कैलास यात्रियों को नारायण आश्रम से लिपुपास तक बेहद थकानभरी करीब 80 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करनी पड़ती है। इसके बाद यात्री 16500 फीट ऊंचे लिपुलेख दर्रे को पार कर चीनी क्षेत्र में प्रवेश करते हैं।

ये हट्स भारतीय सीमा से लेकर चीनी सीमा पर भी बनाये गए है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चीनी सरकार ने भी हट्स को स्‍थापित करने का आदेश दे दिया है। वहीं आपको बता दें की 36 सालों में 15 हजार से अधिक यात्री पवित्र मानसरोवर यात्रा कर चुके है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close