अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर गुरुवार को भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया। इस्लामाबाद के मुताबिक, इस घटना में एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस डेस्क) मोहम्मद फैसल ने भारत के उप उच्चायुक्त जे.पी.सिंह को तलब किया और गुरुवार को बट्टल, जांदरोत तथा कोटली सेक्टरों में संघर्ष विराम के उल्लंघन की निंदा की।

भारतीय राजनयिक को अवगत कराया गया कि ‘जानबूझकर’ नागरिकों को निशान बनाया जाना अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों व कानूनों का उल्लंघन है।

भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने, घटना की जांच तथा नियंत्रण रेखा पर शांति बरकरार रखने की अपील की गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close