सीरीज से पहले टीम इंडिया में पड़ी दरार, आमने-सामने कोहली कुंबले
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बेहद महत्वपूर्ण मैच से पहले दरार पड़ गई है। उस दरार की वजह है कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच हुआ मनमुटाव। सूत्रों के मुताबिक कोच कुंबले और कप्तान कोहली विवाद से टीम असमंजस में है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पिछले हफ्ते एक बीसीसीआई अधिकारी के फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था-वह असहनीय हैं। कहा जा रहा है कि वह मैसेज विराट कोहली की ओर से आया था और यह कोच अनिल कुंबले के लिए था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोच अनिल कुंबले के व्यवहार से खुश नहीं हैं। कप्तान विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाडिय़ों ने इसको लेकर बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (सीओए) से शिकायत भी की है।
इस बीच अब 4 जून को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से पहले टीम के बीच सब कुछ ठीक कराने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। इसके तहत बीसीसीआई का एडवाइजरी पैनल जिसमें सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं, वो इस मुद्दे पर सुलह करवाने की कोशिश कर सकते हैं।
दरअसल, कुंबले और कोहली के बीच तनाव के शुरुआत टीम इंडिया के लंदन पहुंचते ही हो गई जब बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाने की बात सार्वजिनक की। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कोच के तौर पर कोहली की पहली पंसद रवि शास्त्री थे और किस तरह से पिछले साल सार्वजनिक तौर पर कोहली ने शास्त्री के चयन के लिए वकालत की थी। फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले इस तरह का मनमुटाव टीम के मनोबल पर असर डाल सकता है।