अन्तर्राष्ट्रीय
आस्ट्रेलिया की ‘मारिजुआना क्वीन’ 13 साल बाद स्वदेश लौटी
कैनबरा | आस्ट्रेलिया की एक पूर्व ब्यूटीशियन रविवार को इंडोनेशिया के बाली में 13 साल जेल की सजा काटने के बाद रिहा होकर ब्रिस्बेन पहुंची। मादक पदार्थो की तस्करी के लिए इस महिला को ‘मारिजुआना क्वीन’ कहा जाता है।
शैपेल कोर्बी को 2004 में 4.2 किलोग्राम गांजा रखने के लिए बाली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था और 2005 में मादक पदार्थो की तस्करी के लिए उसे सजा सुनाई गई थी।
कोर्बी ने नौ साल तक जेल की सजा काटी और तीन साल तक वह बाली के कुटा स्थित घर में नजरबंद रहीं। 39 वर्षीय कोर्बी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा था कि किसी ने उनके सामान में मादक पदार्थ रख दिए थे।
कोर्बी और उनके परिवार की ओर से जारी बयान के अनुसार, “विनम्रता और मर्यादा की भावना के साथ हम सभी लोगों से इस समय परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का आग्रह करते हैं।”