Main Slideराष्ट्रीय

मोदी ने पर्यावरणविद् अफरोज शाह के प्रयासों को सराहा

पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के पर्यावरणविद् अफरोज शाह के प्रयासों की प्रशंसा की।

पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’, पर्यावरणविद् अफरोज शाह के प्रयासों की सराहना
narendra modi mann ki baat

मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, “मैं मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के प्रयासों के लिए अफरोज शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।”

उन्होंने शाह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2015 में वर्सोवा समुद्र तट को साफ करना शुरू किया था और बाद में यह जनआंदोलन बन गया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने रमजान पर देशवासियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वर्सोवा समुद्र तट स्वच्छ एवं खूबसूरत समुद्र तट में तब्दील हो गया है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत शाह को ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार से नवाजा गया। वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।

प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले को खुले में शौचमुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन और वहां के लोगों को भी सराहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close