ममता ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सर्वसम्मति की उम्मीद जताई
नई दिल्ली | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सर्वसम्मति की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां बैठक के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा, “राष्ट्रपति संविधान के संरक्षक होते हैं और यह पूरे देश के लिए अच्छा है कि इस पद के लिए हमारे पास सर्वसम्मति से चुना गया कोई उम्मीदवार हो, जैसे ए.पी.जे.अब्दुल कलाम थे।”
ममता महीने में दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी आईं हैं। वह शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक बैठक करेंगी। बैठक के लिए विपक्ष के कई बड़े नेताओं को बुलाया गया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनने पर चर्चा होगी।
ममता ने 16 मई को विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति के लिए साझा उम्मीदवार नामित करने को लेकर सोनिया गांधी से बातचीत की थी। मोदी के साथ अपनी बैठक के बारे में ममता ने कहा कि उन्होंने विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत अपने राज्य के लिए कोषों के मुद्दों को उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बकाया 10,500 करोड़ रुपये में से हमें अब तक केवल 2,000 करोड़ रुपये ही मिले हैं। मैंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि 8,000 करोड़ रुपये अभी भी बकाया हैं। उन्होंने कहा कि वह मुद्दे पर गौर करेंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उनकी मोदी से बातचीत हुई, उन्होंने कहा, ‘नहीं’।