Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
22 तीर्थयात्रियों का शव उत्तरकाशी से भेजा गया इंदौर
देहरादून | उत्तरकाशी में मंगलवार को एक बस दुर्घटना में मारे गए 22 तीर्थयात्रियों का शव एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर भेजा गया। इस विमान में एक मेडिकल टीम की देखरेख में छह घायल यात्री भी सवार थे।
इंदौर का यह समूह वार्षिक चार धाम यात्रा पर गया था। इस दौरान यात्रियों की बस गंगोत्री के पास नालूपानी में एक गहरी खाई में गिर गई।
इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए, जिसमें चालक व कंडक्टर भी शामिल हैं, जो उत्तराखंड से थे।
मृतकों में 15 इंदौर के रहने वाले और सात धार जिले के रहने वाले थे।
इन शवों को पहले ट्रेन के विशेष कोच से ले जाने की तैयारी थी, लेकिन अंतिम मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शवों के एयर इंडिया के विशेष विमान से लाने का आदेश दिया।