अब दिल्ली जनता से सीधे मिलेंगे अधिकारी, सिसोदिया ने किया ऐलान
नई दिल्ली | दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की जनता पहले से समय लिए बगैर सरकार के सभी मंत्रियों व अधिकारियों से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों व अधिकारियों (फील्ड स्टाफ को छोड़कर) को आदेश दिया है कि वे सोमवार से शुक्रवार सुबह 10-11 बजे के बीच बिना किसी अप्वाइंटमेंट के जनता से मुलाकात करेंगे।”
सिसोदिया ने कहा, “विभिन्न हलकों से यह प्रतिक्रिया मिली थी कि जनता व सरकार के बीच संवाद कायम नहीं हो पा रहा, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है।”
आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने कहा, “केजरीवाल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि सुबह 10-11 बजे के बीच कोई बैठक न की जाए और अधिकारी एक-एक व्यक्ति से मिलने के लिए उपलब्ध रहें।”