बैंक ऑफ इंडिया को 1045.54 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई | सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में 1,045.54 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी है, जो एक साल पहले समान अवधि में हुए 3,587.11 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी कम है। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 12,335.71 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की आय 11,384.91 करोड़ रुपये से 8.35 फीसदी अधिक है।
31 मार्च, 2017 को खत्म तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ 3127.48 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 11 फीसदी अधिक है। उस वक्त बैंक का परिचालन लाभ 1464.19 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में बैंक के फंसे हुए कर्जो में कमी देखी गई और यह 4,483.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले के जनवरी-मार्च तिमाही में यह 5,441.67 करोड़ रुपये था।
वहीं, बैंक ने इस दौरान गैर निष्पादित परिसंपत्तियों यानी डूबे हुए कर्ज (एनपीए) में इजाफे की जानकारी दी है और यह 52,044.52 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 49,879.12 करोड़ रुपये थी।
बैंक का कुल एनपीए समीक्षाधीन अवधि में 13.22 फीसदी था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 13.07 फीसदी था।