मशहूर ‘रैम्बो’ किरदार निभाने का मौका पाकर खुश हैं टाइगर
मुंबई | सिल्वेस्टर स्टेलॉन के बेहतरीन मारधाड़ के दृश्यों से भरपूर हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘रैम्बो’ के भारतीय संस्करण में काम करने के लिए अभिनेता टाइगर श्रॉफ को अनुबंधित किया गया है। अभिनेता (टाइगर) का कहना है कि स्टेलॉन के मशहूर रैम्बो किरदार को निभाने का मौका मिलने पर वह आभारी हैं और खुद को खुशकिस्मत समझते हैं।
टाइगर ने शनिवार को ट्वीट किया, “इस (रैम्बो) चरित्र को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। सालों बाद उनके (स्टेलॉन) चरित्र को निभाने का मौका मिलने पर आभारी हूं और खुशकिस्मत समझता हूं.. ‘रैम्बो’ रीमेक।” एक ऑनलाइन वेबपोर्टल के मुताबिक, फिल्म के रीमेक में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में होंगे, जबकि इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।
टाइगर (27) ने फिल्म का पहला लुक भी जारी किया, जिसमें वह हट्टे-कट्टे शरीर में नजर आ रहे हैं, जो ‘रैम्बो’ श्रृंखला की मूल फिल्म में स्टेलॉन के लुक से मिलता-जुलता है।
स्टेलॉन ने भी इस फिल्म को बनाए जाने पर अपने विचार जाहिर किए। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने हाल में पढ़ा कि वे भारत में ‘रैम्बो’ की रीमेक बना रहे हैं! शानदार किरदार। उम्मीद करता हूं वे किरदार को सही तरीके से पेश करेंगे।”
अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे और मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हीरोपंती’ (2014) से कदम रखा था। वह फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ और ‘बागी 2’ में भी काम कर रहे हैं।