फुटबाल : 6 जून को नेपाल से खेलेगा भारत
नई दिल्ली | भारतीय फुटबाल टीम मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में छह जून को नेपाल के साथ अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
इससे पहले भारत को यह मैच लेबनान के खिलाफ खेलना था लेकिन लेबनान ने वीजा विवाद के चलते अपना नाम वापस ले लिया। भारत ने पिछले दो वर्षो में फीफा रैंकिंग में 73 स्थानों की छलांग लगा कर 100वां स्थान हासिल किया है। यह भारत की 21 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा, “आखिरी समय में लेबनान के नाम वापस लेने के कारण हमारी तैयारियों पर असर पड़ा है। यह निराशाजनक है। लेकिन हालात हमारे काबू से बाहर हैं। उनका विकल्प ढूढ़ना मुश्किल था क्योंकि दूसरी टीमों के भी अपने कार्यक्रम होते हैं। लेकिन एआईएफएफ के साथियों का धन्यवाद जिनके दम पर हम कम समय पर विकल्प ढूढ़ने में सफल रहे।”
उन्होंने कहा, “हमारी अपील को स्वीकार करने के लिए मैं नेपाल एफए का भी शुक्रिया अदा करता हूं। नेपाल के लोगों के लिए मेरे दिल में बेहद सम्मान है। मुझे अच्छा मैच की उम्मीद है।”