केजरीवाल का हवाला व्यापारियों से संबंध : कपिल मिश्रा
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी के निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हवाला लेनदेन में शामिल लोगों के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया। केजरीवाल मंत्रिमंडल से निकाले गए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने ऊपर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए पद छोड़ दें।
मिश्रा ने मीडिया से कहा, “एक झूठा वीडियो केजरीवाल जी के द्वारा बीते रोज (गुरुवार) को रिट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया कि (दिल्ली के व्यापारी) मुकेश कुमार द्वारा आम आदमी पार्टी को 2014 में 2 करोड़ की राशि दान के रूप में दी गई थी।”
मिश्रा की यह टिप्पणी केजरीवाल द्वारा एक ट्वीट को दोबारा ट्वीट करने के एक दिन बाद आई, जिसमें मुकेश कुमार ने दावा किया उन्होंने आप को 2014 में 2 करोड़ रुपये दान में दिए थे।
चार कंपनियों स्काईलाइन मेटल एवं एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लिमिटेड, इंफोलाइन सॉफ्टवेयर सोल्यूशन लिमिटेड और सनविजन कंपनी से आप ने 2014 में 2 करोड़ का दान लिया था। इन कंपनियों का लेटरहेड दिखाते हुए मिश्रा ने कहा कि उनके पास अपने दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य है।
मिश्रा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक को ‘चुनौती’ दी कि वह आयकर विभाग से कहें कि उनकी पार्टी ने मुकेश कुमार से 2 करोड़ रुपये का दान लिया। कपिल ने दावा किया कि आप को दान करने वाली कंपनियों के लेटरहेड फर्जी हैं।