Main Slideराष्ट्रीय
देश में हुआ ऐसा काम, दहला पाकिस्तान
नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु बिजली उत्पादन के लिए बुधवार को 10 स्वदेशी दाबयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) स्थापित करने को मंजूरी दे दी। केंद्रीय बिजली व कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मंत्रिमंडल ने 10 स्वदेशी पीएचडब्ल्यूआर को स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।”
गोयल ने कहा कि नए पीएचडब्ल्यूआर से 7,000 मेगावॉट बिजली पैदा की जाएगी। वर्तमान में देश में 6,780 मेगावॉट बिजली परमाणु संयंत्रों से पैदा होती है।
गोयल ने यह भी कहा कि 6,700 मेगावॉट क्षमता के परमाणु बिजली संयंत्र निर्माणाधीन हैं, जिनका काम 2021-22 तक पूरा हो जाएगा।