निफ्टी पहली बार 9500 के पार
मुंबई | नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 51 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी मंगलवार दोपहर बाद के कारोबार में पहली बार 9,500 के आंकड़े को पार कर गया। करीब अपराह्न् दो बजे एनएसई का निफ्टी 58.10 अंकों या 0.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,503.50 पर कारोबार कर रहा था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक संकेतों, सकारात्मक घरेलू आर्थिक आंकड़ों और मॉनसून के सामान्य होने के अनुमान के कारण बाजार में तेजी आई है।
वहीं, बीएसई के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30,000 अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है। अपराह्न् 2.10 बजे सेंसेक्स 30,545.01 पर था, जो पिछले दिन की तुलना में 222.89 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी है। सोमवार को सेंसेक्स 30,322.12 अंकों पर बंद हुआ था।
दोनों ही सूचकांकों ने इंट्रा डे कारोबार में भी नई ऊंचाइयों को छुआ है। निफ्टी का इंट्राडे कारोबार 9,507.10 पर और सेंसेक्स 30,561.96 अंकों पर रहा।