बिस्कोमान में नौकरी के मौके ही मौके, जल्द करें आवेदन
बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड (बिस्कोमान) ने 122 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
नियुक्तियां रेंज ऑफिसर-कम-मार्केटिंग ऑफिसर, असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर, जूनियर इंजीनियर (सिविल), अकाउंट्स असिस्टेंट और सेल्स मैन-कम-मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर की जाएंगी।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :
रेंज ऑफिसर-कम-मार्केटिंग ऑफिसर, पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : प्रोबेशन के दौरान 20,000 रुपये प्रतिमाह। उसके बाद वेतनमान 20,000 रुपये से 35,338 रुपये होगा।
असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर, पद : 40
योग्यता : केमिस्ट्री/ बॉटनी/ बायोटेक में बीएससी की डिग्री प्राप्त हो।
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 02
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो।
अकाउंट्स असिस्टेंट, पद : 10
योग्यता : बीकॉम की डिग्री प्राप्त हो। या फाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त तीनों पद) : प्रोबेशन के दौरान 20,000 रुपये प्रतिमाह। उसके बाद वेतनमान 15,000 रुपये 26,502 रुपये होगा।
नोट : उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थी ने डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) अतिरिक्त योग्यता के रूप में किया हो।
सेल्स मैन-कम-मल्टी टास्किंग स्टाफ, पद : 60
योग्यता : 12वीं की परीक्षा पास की हो।
वेतनमान : प्रोबेशन के दौरान 12,000 रुपये प्रतिमाह। उसके बाद वेतनमान 12,000 रुपये से 21,201 रुपये होगा।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : 1 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल।
प्रोबेशन की अवधि : 02 साल।
चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
-लिखित परीक्षा परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
-प्रत्येक प्रश्न एक अंकों का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।
-प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
-लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
लिखित परीक्षा का प्रारूप
-असिस्टेंट गोडाउन मैनेजर के लिए : इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस+कंप्यूटर एप्लीकेशन से 25-25 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
– सेल्स मैन-कम-एमटीएस : इसमें इंग्लिश और हिंदी लैंग्वेज से 15-15 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट से 20 अंकों, रीजनिंग एबिलिटी से 10 अंकों और जनरल अवेयरनेस+कंप्यूटर एप्लीकेशन से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
-शेष पद : इसमें इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस+कंप्यूटर एप्लीकेशन से 15-15 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
-प्रश्नपत्र में डोमेन नॉलेज से संबंधित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे।
साक्षात्कार : लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यहां होगा साक्षात्कार : बिस्कोमान, ईस्ट ऑफ गांधी मैदान, पटना-1
आवेदन शुल्क
-500 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 300 रुपये।
-शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट सुविधा के जरिए करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। फिर बाईं ओर मौजूद ‘बिस्कोमान लेटेस्ट न्यूज’ शीर्षक के नीचे ‘टू व्यू एंड डाउनलोड द डिटेल्ड रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर वापस जाएं। फिर ‘अप्लाई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर वेरियस वेकेंसीज इन बिस्कोमान’ लिंक पर क्लिक करें।
-फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और नीचे की ओर मौजूद ‘प्रोसीड’ लिंक पर क्लिक करें। फिर ‘कंटिन्यू’ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव एंड नेक्स्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
-अब पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें। फिर ‘नेक्स्ट’ लिंक पर क्लिक करें। फोटोग्राफ का साइज 50 केबी से कम और सिग्नेचर का साइज 20 केबी से कम होना चाहिए।
-फिर पत्राचार और स्थायी पता दर्ज करें और ‘सेव एंड नेक्स्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद शुल्क भुगतान करने और ऑनलाइन आवेदन की शेष प्रक्रियाओं को निर्देशानुसार पूरा कर लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मई 2017 (रात 11 : 59 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान किए जा सकेंगे
22 मई 2017 (रात 11 : 59 बजे तक)
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि
जून का पहला सप्ताह
अधिक जानकारी यहां
फोन : 9065880556
ई-मेल [email protected]