‘प्रभु’ पहुंचेंगे भगवान बदरीनाथ द्वार, राज्य को देंगे कई उपहार
देहरादून। रेल मंत्री सुरेश प्रभु भगवान बदरीनाथ के दर्शन को 13 मई पहुंचेंगे। उनके आने की खबर से पूरी व्यवस्था की तैयारी पूरी की जा चुकी है। साथ में रेल कर्मचारियों के अलावा आला अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेल मंत्री अपने यात्रा के दौरान उत्तराखंड में रेल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा उपहार दे सकते है।
प्रभु चारधाम रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को सोनप्रयाग और जोशीमठ तक विस्तार की मंजूरी दी है। केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु बदरीनाथ में 13 मई को रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। यहां के लोगों को सुरेश प्रभु के उपहार और प्रोजेक्ट के उद्घाटन की बेसब्री से इंतजारी है।
रेल मंत्री के आने की खुशी में स्थनीय लोगों में खुशी है, लोगों का मानाना प्रभु के उपहार से राज्य के साथ साथ स्थानीएं लोगों को यातायात बहुत आसानी मिलेगी। वहीं आपकों बता दें की राज्य के इस उपहार से भातर की पकड़ चीन सीमा पर मजबूत होगी जो सीमा पार अपनी रेल सेवा पहले से चालू कर रखी है।
भारत भी कुछ स्थानों तक सड़क पहुंचा चुका है, लेकिन अभी भी सरहद की चैकियां पर पैदल ही जाना होता है। सेना के एक अधिकारी का कहना है की जोशीमठ तक रेलवे लाइन का वस्तिार सैन्य सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।
हमारी सैन्य जरूरतों और सामग्रियों के आदान-प्रदान के लिए यह योजना महत्वपूर्ण होगी। जो आपात समय में देश व जवान के लिए बहुत हितकारी होगी। जिससे भारत चीन से किसी भी मामले में चीन से आंखे मिला कर बात कर सकेगा।