बांग्लादेश में आत्मघाती विस्फोट, दमकलकर्मी की मौत
ढाका | बांग्लादेश के राजशाही जिले में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने पर सुरक्षा बलों की छापेमारी के दौरान आत्मघाती धमाके में अग्निशमन दल के एक कर्मचारी की मौत हो गई। इस दौरान चार आतंकवादी भी मारे गए। एक अधिकारी ने कहा कि एक सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह एक घर को घेर लिया था।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, “जब पुलिस ने घर में घुसने की कोशिश की तब चार आतंकवादियों ने खुद को उड़ा लिया, जहां प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन नियो जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य छिपे थे।”
अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में घायल अग्निशमन दल के कर्मचारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश की शाखा नियो-जेएमबी के सदस्य थे। नियो-जेएमबी को एक जुलाई को स्पेन के एक कैफे में हुए हमले का जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी।