प्रधानमंत्री जारी करेंगे नर्मदा सेवा कार्य योजना
भोपाल | मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त किए जाने के लिए चल रही नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन के मौके पर 15 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरकंटक में नर्मदा सेवा की कार्य योजना जारी करेंगे। इसके साथ ही नर्मदा नदी में न्यूनतम जल के प्रवाह के लिए कानूनी प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां नदी, जल और पर्यावरण संरक्षण मंथन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए नर्मदा सेवा कार्य योजना का ब्यौरा दिया।
उन्होंने कहा कि नर्मदा के तटों के संरक्षण और उन्हें कटाव से बचाने के लिए पौधरोपण के अलावा उपयुक्त घास और झाड़ियां भी लगाई जाएंगी। नर्मदा बेसिन में सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्र बनाए जाएंगे। साथ ही नर्मदा नदी के क्षेत्र का स्पष्ट सीमांकन कर सीमा निर्धारित की जाएगी।
कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी के लिए बेसलाइन डाटा तैयार किया जाएगा। नर्मदा नदी को जीवित इकाई का दर्जा देने वाले अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए समिति बनाई जाएगी।
कार्यशाला में विभिन्न समूहों द्वारा प्रस्तुतिकरण दिए गए। इन समूहों ने नर्मदा नदी के तटों पर नैसर्गिक प्रजातियों के पौधों का रोपण करने, जल के उपयोग की दक्षता पर काम करने, रासायनिक खाद के उपयोग को कम करने, वैज्ञानिक आधार पर उत्खनन नीति बनाने और नदी, जल संरक्षण के बारे में बच्चों को जागरूक करने का सुझाव दिया।
साथ ही जल गुणवत्ता की सतत निगरानी करने, विकास योजना में नदी संरक्षण के कार्यो को शामिल करने, जैविक खेती को प्रोत्साहन देने और समुदाय के माध्यम से वॉटर बजटिंग करने के सुझाव दिए।