नई दिल्ली | चीनी स्मार्टफोन निर्माता नूबिया ने सोमवार को नया एम2 लाइट स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर नौ मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी स्क्रीन साइज 5.5 इंच है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा लगा है, जिसके साथ सॉफ्ट एलईडी फ्लैश भी है।
इसकी मोटाई 7.55 एमएम है। इसमें पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें ‘नियोविजन 6’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह किसी डीएसएलआर कैमरे की तरह काम करता है।
नूबिया इंडिया के कंट्री हेड एरिक ह्यू ने बताया, “एम2 लाइट युवाओं से प्रेरित उत्पाद है। हमने एक ऐसा उत्पाद बनाया है, जो स्टाइलिश दिखता है, आकांक्षा के स्तर से मेल खाता है तथा उत्कृष्ट रूप से कार्य करता है।”
इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। यूजर्स इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को दो भागों में बांट कर अलग-अलग काम कर सकते हैं।