ऐश्वर्य को पसंद महिलाओं के सकारात्मक किरदार
मुंबई | टेलीविजन अभिनेत्री ऐश्वर्य सखूजा का कहना है कि वह अपने किरदार बेहद सोच समझकर चुनती हैं और उन्हें महिलाओं को सकारात्मक रूप में पेश करने वाले किरदार पसंद हैं। इतना ही नहीं उन्हें अंधविश्वास और भेदभाव जैसी भावनाएं फैलाने वाले किरदार पसंद नहीं हैं। ऐश्वर्य वेब श्रृंखला ‘साराभाई वर्सेज साराभाई : टेक 2’ में नजर आएंगी।
अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टेलीविजन की अधिकांश विषय-वस्तु शहरी लोगों की जगह दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए बनी होती है। इसलिए कई शो महिलाओं के साथ भेदभाव, अंधविश्वास और काले जादू पर आधारित होते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मैं अपने किरदार बेहद सोच-समझकर चुनती हूं और ऐसी ही भूमिकाओं का चुनाव करती हूं, जिनमें महिलाओं को सम्मान के साथ दिखाया जाता है।”
‘साराभाई वर्सेज साराभाई : टेक 2’ से जुड़े अपने अनुभव के बारे में ऐश्वर्य ने कहा कि वह इसे लेकर बेहद रोमांचित हैं।