Main Slide

पाकिस्तान की फायरिंग में दो जवान शहीद, दो जख्मी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फि‍र सीजफायर का उल्लंघन किया है। फायरिंग में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान शहीद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर, पुंछ जिले, पाकिस्तान, मेंढर सेक्टर, सीजफायर, फायरिंग, बीएसएफ

एक बीएसएफ जवान घायल हुआ है। शहीदों में एक सेना में जेसीओ और एक बीएसएफ में हेड
कांस्टेबल थे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान पाकिस्तानी रॉकेट लांन्चर और स्वचालित बंदूकों का निशाना बने थे। हमले के वक्तक वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे। दोनों घायल जवानों की हालत बेहद नाजुक है।

इलाज के लिए उन्हें पास की आर्मी यूनिट में भेजा गया है। पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग उस समय हुई है, जब रविवार को ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया।

एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा की गश्त किसी बड़ी साजिश का इशारा लगती है। सरहद पर हाजी पीर सेक्टर के इलाकों में बाजवा का दौरा इसलिए खतरे की घंटी है, क्योंकि अपने सैनिकों से मिलने के बाद बाजवा ने भारत के खिलाफ जहर उगलता बयान दिया है।

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कश्मीरियों की आजादी का मुद्दा उठाया और आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार दिया। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्य को हमेशा सियासी समर्थन देता रहेगा।

पाक आर्मी चीफ का नियंत्रण रेखा पर ये चौथा दौरा है। इससे पहले बाजवा ने मार्च में भी एलओसी का दौरा किया था। पाकिस्तान के फौजी आलाकमान का यूं बार-बार सरहद पर पहुंचना। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि पाकिस्तान एक बार फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहा है। इसमें कश्मीर में जमे आतंकियों के साथ ही सरहद पार से आतंकी और खुद पाकिस्तानी फौज भी शामिल हो सकती है।

पाक आर्मी चीफ के एलओसी दौरे के बाद भारतीय सेना के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि भारत में किसी भी तरह की आतंकी वारदात करने के लिए चार शीर्ष आतंकी संगठनों के आतंकियों ने भी हाथ मिला लिया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close