अन्तर्राष्ट्रीय
काला सागर में मालवाहक से टकराकर डूबा रूसी युद्धपोत
इस्तांबुल। इस्तांबुल के पास काला सागर में एक मालवाहक जहाज से टक्कर के बाद रूसी युद्धपोत डूब गया, लेकिन इसमें सवार सभी लोगों को बचा लिया गया है। यह टक्कर घने कोहरे के कारण हुई बताई जा रही है। तुर्की मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना इस्तांबुल में किलयोस के पास हुई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 15 सैनिक लापता हैं, लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सभी 78 रूसी लोगों को बचा लिया गया है।
रूसी युद्धपोत की जिस मालवाहक से टक्कर हुई, वह रोमानिया से जॉर्डन की ओर जा रहा था। उसमें मवेशी थे और 17 लोग सवार थे। सभी की स्थिति अच्छी है। तुर्की के ‘एनटीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी जहाज ‘लिमन’ घने कोहरे के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के प्रधानमंत्री बिन अली यलदरम ने अपने रूसी समकक्ष के साथ हादसे को लेकर संवेदना जताई है।