उज्जीवन स्माल फाइनांस बैंक ने दिल्ली में खोली शाखाएं
नई दिल्ली | उज्जीवन स्माल फाइनांस बैंक ने पांच शाखाओं के साथ यहां परिचालन शुरू कर दिया है। बैंक की शाखाएं बुध विहार, पुल प्रह्लादपुर, विज्ञान विहार, नांगलोई और हस्तसाल में खोली गई हैं। उज्जीवन फाइनांशियल सर्विसिस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी, उज्जीवन स्माल फाइनांस बैंक लिमिटेड ने बेंगलुरू में पायलट शाखाओं के साथ फरवरी 2017 में अपना बैंकिंग परिचालन शुरू किया था। आज 20 शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने बेंगलुरू, रामनगर, मुंबई और नई दिल्ली में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
उज्जीवन स्माल फाइनांस बैंकउज्जीवन एसएफबी के दिल्ली में बैंकिंग परिचालन की शुरुआत के मौके पर उज्जीवन स्माल फाइनांस बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी समित घोष ने कहा, “एक दशक से अधिक समय तक सूक्ष्म वित्त संस्था के तौर पर अपने ग्राहकों की सेवा करने के बाद अब मुझे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपना बैंकिंग परिचालन शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लघु वित्त बैंक के रूप में हमारा परिवर्तन हर ग्राहक वर्ग को पूर्ण बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा। हमारा फौरी लक्ष्य है नई दिल्ली की उस आबादी तक पहुंचना और औपचारिक बैंकिंग प्रणाली मुहैया कराना जिन तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंची हैं।”