राष्ट्रीय
ग्रामीण भारत बदलाव में पंचायती राज कर्मियों की भूमिका अहम : मोदी
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने के लिए कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए सोमवार को कहा कि वे भारत के बदलाव में अहम भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मोदी ने कहा, “ग्रामीण भारत में लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए पंचायत एक प्रभावी माध्यम है।”
मोदी ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा, “चहुंमुखी विकास तथा जमीनी स्तर पर भागीदारी के माध्यम से हमारी सरकार ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ के सपने को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।”