नई दिल्ली | गुजरात ट्रेडर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में जल्द लागू होनेवाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में नियमों और संरचना को आसान बनाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की। फेडरेशन ने इस बाबत प्रधानमंत्री को खत लिखा है और जीएसटी लागू होने पर सामने आनेवाली संभावित परेशानियों का उल्लेख किया है।
खत में कहा गया है, “जीएसटी परिषद द्वारा पारित जीएसटी के नियम अब सार्वजनिक रूप से प्रकाशित है। इसे देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि इसके लागू होने से व्यापार में आसानी के बजाए मुश्किल आनेवाली है।”
पत्र में कहा गया है, “हम ईमानदार छोटे व्यापारियों, छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों (एसएमई) की तरफ से आपसे गुजारिश करते हैं कि कृपया इस मामले को देखें और जीएसटी के प्रावधानों को सरल बनाने में अपने पद का उपयोग करते हुए हस्तक्षेप करें।”