सीएम त्रिवेंद्र का ऐलान, देवभूमी में नहीं बर्दास्त करेंगे तीन तलाक
उत्तराखंड। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में तीन तलाक कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह महिलाओं पर जुल्म है। इसके समर्थक विचार करें कि वे कहीं महिलाओं पर अत्याचार तो नहीं कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में किसानों को फर्जी पर्चियां देने वाली मिलों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। साथ ही कहा कि मिलें बकाया भुगतान करने की चेतावनी भी दी ।
अंबेडकर जयंती पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीन तलाक का मामला जायज नहीं कहा जा सकता है। महिलाओं पर होने वाले हर प्रकार के जुल्म को रोका जाना चाहिए । व हर उस रास्ते को अपनना चाहिए जो सभी के लिए सही हो।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां तीन तलाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किसानों को भी बड़ी राहत देने का ऐलान किया। साथ ही किसानों के लिए कई नयी योजनाओ को धरातल पर लाने की बात कही। साथ ही जो चीनी मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही थी उनाको सख्त निर्देश दिया है कि वे जल्द करें अन्यथा उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई के कदम उठायेंगी।