प्रदेश
सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में विद्यार्थी घायल
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा कस्बे में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 10 से अधिक विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि एक स्थानीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय से बाहर पुलिस चौकी बनाए जाने का विरोध करते हुए सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
सुरक्षा बलों के खिलाफ लगातार पथराव कर रहे विद्यार्थियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलवामा से आई खबर में बताया गया है कि सुरक्षा बलों के साथ झड़प में कुछ छात्राओं सहित 10 से अधिक विद्यार्थी में घायल हुए हैं।
सुरक्षा बलों की ओर से छोड़ा गया आंसू गैस का एक कैनिस्टर एक विद्यार्थी के सिर पर जा लगा, जिसके बाद उसे उपचार के लिए श्रीनगर स्थानांतरित किया गया है।