Main Slideराष्ट्रीय

सीआरपीएफ जवान को लात मारने वाले पांच गिरफ्तार

श्रीनगर | श्रीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान एक अर्धसैनिक बल के जवान को लात मारने के लिए कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा, “वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर सीआरपीएफ के एक जवान को बडगाम जिले के चंदूरा में लात मारने के संबंध में पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
 वायरल हुए एक वीडियो में कुछ युवक नौ अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीआरपीएफ के एक जवान को लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जवान द्वारा बरता गया अत्यंत संयम इस बात का सबूत है कि सीआरपीएफ कश्मीर में संयम और अत्यंत कठिन हालातों में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।

एक अन्य घटनाक्रम में राज्य के पुलिस प्रमुख एस.पी. वैद ने पुष्टि की है कि अर्धसैनिक बल के एक जवान के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसे एक वीडियो में नौ अप्रैल को बडगाम में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पथराव करने वाले के सिर पर सीधे गोली मारते हुए देखा गया।

उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी। इनमें से सात प्रदर्शनकारी बडगाम में मारे गए थे और एक गांदरबल जिले में।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close