उत्तराखंड। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी अपना आधा वेतन विधवा, विकलांग और गरीब लोगों की पुत्रियों की शादी में खर्च करने की शुरुआत कर दी है। जो आज कल चर्चा का बिषय बना हुआ है। लोग उनके द्वारा उठाये गये इस कदम की बड़ी सराहना कर रहे है। खासी तारीफ भी बटोर रहे हैं। उन्होंने जाखणीधार ब्लाक की तीन और चंबा की दो कन्याओं की शादी में मांग टीका भी दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि इस माह 30 कन्याओं की शादी में मांग टीका दिया जाएगा। एमएलए बनते ही धन सिंह नेगी ने विधवा, विकलांग और गरीबों की पुत्रियों की शादी में अपने वेतन से मांग टीका देने की घोषणा की थी।
आगे कहते है इस कार्य से उनकों शांति की अनुभूति हो रही है। साथ वो अपने जनता की सेवा करके खुश है। इसकी शुरूआत जाखणीधार के पेटव गांव से हुई। उन्होंने अनुसूचित जाति की विधवा शांता देवी की पुत्री रिंकी को मांग टीका दिया। साथ ही वह लोगों को आर्थिक मदद भी करने का आश्वासन दिया। बेटियों की शादी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर गरीब व असहाय लोगों के साथ खड़े रहने की बात की।