12वीं में पढ़ाया जा रहा महिलाओं का फिगर, 36,24,36 को बताया बेस्ट
नई दिल्ली। सीबीएसई स्कूलों में 12वीं में पढ़ाई जाने वाली फिजिकल एजुकेशन की किताब में लड़कियों के बेस्ट फिगर के बारे में बताया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि लड़कियों का फिगर ’36-24-36′ होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर किताब का यह कंटेट तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद हंगामा मच गया। ज्यादातर लोगों का मानना यह था कि ऐसी बातें बताकर हम आखिर अपने बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं?
फिजिकल एजुकेशन की इस किताब में लिखा है कि जिन लड़कियों का फिगर 36-24-36 होता है, वो बेस्ट होती हैं। इस किताब के लेखक डाक्टर वीके शर्मा हैं। अपनी इस बात की पुष्टि करने के लिए किताब में ये भी लिखा गया है कि इसीलिए मिस वल्र्ड या मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताओं में बॉडी और फिगर को भी ध्यान में रखा जाता है। किताब में कहा गया है कि अगर ऐसी फिगर चाहते हैं तो नियमित तौर पर कुछ स्पेशल एक्सरसाइज करें। महिलाओं के बारे में किताब में ज्यादा जानकारी है लेकिन लडक़ों के बारे में भी ‘वी’ शेप का उल्लेख है।
वहीं, सीबीएसई ने इस किताब से खुद को अलग करते हुए कहा, ‘यह किताब हमारी नहीं है। एक प्राइवेट पब्लिशर की है। हम अपने संबद्ध स्कूलों से किसी भी प्राइवेट पब्लिशर की किताब पढ़ाने को नहीं कहते।’