आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के एंबेसडर चुने गए हरभजन
दुबई | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हभरजन सिंह को आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी एंबेसडर घोषित किया। आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आठ एंबेसडर चुने हैं, जिनमें हरभजन भी शामिल हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन में 50 दिनों का समय शेष रह गया है।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 1-18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में होगा। हरभजन के अलावा टूर्नामेंट के अन्य एंबेसडरों में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के हबीबुल बशर, इंग्लैंड के इयान बेल, न्यूजीलैंज के शेन बॉण्ड, आस्ट्रेलिया के माइक हसी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ शामिल हैं।
ये सभी एंबेसेडर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी निसान ट्रॉफी टूर में भी शामिल होंगे। इसके अलावा ये सभी ब्रिटेन में एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे, जिसका लक्ष्य स्कूली बच्चों को ‘क्रिकेट फॉर गुड’ कोचिंग केंद्रों में दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ खेलने का मौका प्रदान करना है।
एंबेसेडरों की घोषणा करते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी में 50 दिनों का समय रह गया है और ऐसे में हम टूर्नामेंट के एंबेसेडरों की घोषणा कर खुशी महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए इन दिग्गजों को प्रशंसकों और खिलाड़ियों की नई पीढ़ी से मिलने का मौका मिलेगा।”
इस मौके पर हरभजन ने कहा, “इस टूर्नामेंट का एंबेसडर होना मेरे लिए बड़ी बात है। भारत इसका मौजूदा विजेता है और एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते एंबेसडर होने पर मुझे गर्व हो रहा है।” श्रीलंका के खिलाफ 2002 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हरभजन ने कहा, “मैं एक प्रचारक के तौर पर अपनी भूमिका का इंतजार कर रहा हूं। मैं आश्वस्त हूं कि भारतीय टीम और भी ऊंचाइयां हासिल करेगी।”