‘बाहुबली 2’ के विदेशों में वितरक तय
मुंबई | ‘बाहुबली : द कॉन्क्लूजन’ के निमार्ताओं ने अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों में फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज करने के लिए सिनेस्टान एए डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ करार कर किया है।
बयान के मुताबिक, सिनेस्टान एए डिस्ट्रीब्यूटर्स, सिनेस्टान फिल्म कंपनी और एए फिल्म्स का एक संयुक्त उद्यम है। अधिकारियों को खुशी है कि फिल्म निमार्ताओं ने उन पर विश्वास जताया है और उन्हें इस फिल्म को वितरित करने का अवसर दिया है।
एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित और शोबू यार्लागद्दा और प्रसाद देविनेनी द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में 28 अप्रैल को रिलीज होगी। यह ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ का सीक्वल है।
बयान के मुताबिक, प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया द्वारा अभिनीत फिल्म 4के हाई डेफिनिशन प्रारूप में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।