अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान 5जी का परीक्षण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश

इस्लामाबाद | पाकिस्तान की सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अनुषा रहमान ने कहा है कि पाकिस्तान फास्ट कनेक्टिविटी के लिए फिफ्थ जनरेशन सेल्यूलर सेवाओं का परीक्षण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश होगा। रहमान ने मंगलवार को कहा, “पाकिस्तान ने हाल ही में जीएसएमए पुरस्कार जीते हैं और वह मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर समूहों की सूची में तीसरे स्थान पर रहा।”
सरकार एक परियोजना पर काम कर रही है, जिसके तहत 2030 तक हर गांव में प्रति 100 उपभोक्ताओं के लिए कम से कम एक मोबाइल टॉवर की व्यवस्था की जाएगी।
रहमान ने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी को काफी बढ़ावा मिल रहा है और पिछले दो सालों में ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़कर तीन से 27 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा, “हम एक डिजिटल पाकिस्तान का निर्माण करने के लिए प्रयासरत हैं।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close